दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात यास को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द - 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द

भारतीय रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे ने आज 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली करीब 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द
पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द

By

Published : May 24, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली:चक्रवाती तूफान 'तौकते' के बाद अब कई राज्यों पर एक और तूफान 'यास' (Yaas) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है.

इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे ने आज 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली करीब 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

24 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें :-

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम तिथि
02510 गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट 24 और 25 मई
05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 24 मई
02643 एर्णाकुलम-पटना 24 और 25 मई
05930 न्यू तिनसुकिया-तामब्रम 24 मई
02254 भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई
02376 जसीडीह-तामब्रम 26 मई
02507 त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर 25 मई
02552 कामख्या-यशवंतपुर 26 मई
02611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी 26 मई
08419 पुरी-जयनगर 27 मई
08450 पटना जंक्शन-पुरी 25 मई
02249 केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया 25 मई
02509 बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी 27 और 28 मई
02508 सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल 27 मई
05929 तामब्रम-न्यू तिनसुकिया 27 मई
02250 न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी 28 मई
02551 यशवंतपुर-कामख्या 29 मई
02612 न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 28 मई
02644 पटना-एर्णाकुलम 27 और 28 मई
02516 अगरतला-बेंगलुरु कैंट 25 मई
02515 बेंगलुरु कैंट-अगरतला 25 मई
02253 यशवंतपुर-भागलपुर 29 मई
06578- गुवाहाटी-यशवंतपुर 24 मई
07029 गुवाहाटी-सिकंदराबाद 26 मई
02375 तामब्रम-जसीडीह 29 मई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवात यास को लेकर एक बैठक भी की थी. चक्रवात यास के मद्देनजर पीएम मोदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details