जयपुर. आज शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों की सुबह जल्दी हो गई. भूकंप के तेज झटके से लोग एकाएक उठकर घरों से बाहर भागे. इसके साथ ही एक दूसरे से भूकंप महसूस होने को लेकर चर्चा करने लगे. वहीं अपने सगे संबंधियों को भी फोन करके कुशलक्षेम पूछते नजर आए. उसके बाद भगवान का नाम लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी सड़क पर ही शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पंखा, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे. पहले लगा मानो कोई जगा रहा हो और उठे तो समझ आया कि पूरी इमारत ही हिल रही है. फिर परिजनों को उठाते हुए घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का भूकंप जयपुर में महसूस किया गया और अब कॉलोनी का हर एक बाशिंदा अपने घरों से निकलकर बाहर खड़ा है. वहीं एक शहरवासी ने बताया कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई. पहले लगा बादल गरज रहे हैं, तेज बारिश हो रही होगी. लेकिन फिर महसूस किया तो वो भूकंप का झटका था.