दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake in Jaipur: जयपुर में भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता - Earthquake tremors in Rajasthan

राजस्थान के जयपुर समेत कुछ इलाकों में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी.

जयपुर में भूकंप के झटके
जयपुर में भूकंप के झटके

By

Published : Feb 18, 2022, 11:25 AM IST

जयपुर:राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. बता दें, भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे. इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया. लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.

भूकंप से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, जयपुर में सुबह 8:01 मिनट पर कम तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि, इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जान या माल की हानि की खबर नहीं है.

भूकंप की निगरानी के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंपीय घटना का केंद्र जयपुर के उत्तर-पश्चिम में 92 किमी और 5 किमी की गहराई पर था. भूकंप सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर आया. भूकंप से अब तक कोई नुकसान की खबर नहीं है.

जयपुर में भूकंप के झटके

दिल्ली में भी इसी महीने आया था भूकंप

बता दें कि 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी. बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था. झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप के झटके दिल्ली और नोएडा तक महसूस किये गए थे. हालांकि दिल्ली-नोएडा में ये झटके बेहद हल्के थे और ज्यादातर लोगों ने इसे महसूस नहीं किया था.

जयपुर में भूकंप के झटके

पढ़ें:जम्मू कश्मीर में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

कौन सा भूकंप होता है खतरनाक?

अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं. 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details