निकोबार द्वीप समूह में सुबह-सुबह धरती कांपी, 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके हुए महसूस - राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि भारत के निकोबार द्वीप समूह में बुधवार सुबह एक घंटे के अंतराल पर भूंकप के दो झटके महसूस किये गये. पढ़ें पूरी खबर...
प्रतिकात्मक भूंकप
By
Published : Aug 2, 2023, 7:47 AM IST
अंडमान और निकोबार: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बुधवार को निकोबार द्वीप समूह में सुबह थोड़ी-थोड़ी देर में भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. पहला झटका सुबह 5:40 बजे आया जो रिक्टर स्केल पर 5 तीव्रता का था. वहीं, दूसरा झटका 6:37 में आया जो रिक्टर स्केल पर 4.8 तिव्रता का आंका गया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आये इन झटकों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने ट्वीट किया कि भारत के निकोबार द्वीप में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप सुबह 5:40 बजे. जो 10 किमी गहराई पर अक्षांश: 9.32 और लंबाई: 94.03 पर स्थिति था. एक और ट्वीट में बताया गया कि भारत के निकोबार द्वीप में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप सुबह 4.8 बजे. जो 10 किमी गहराई पर अक्षांश: 9.42 और लंबाई: 94.14 पर स्थिति था.
बता दें कि तीन दिन पहले, 29 जुलाई को भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 69 किलोमीटर की गहराई पर लगभग 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को हिलाकर रख दिया. एनसीएस भूकंपविज्ञानी रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई पर आया और शनिवार सुबह 12:53 बजे द्वीपों पर झटके महसूस किए गए. इस घटना में भी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी.
भूकंप के इन झटकों के बाद अधिकारी द्वीपों में कम तीव्रता के झटकों के बाद मौजूदा स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. पिछले महीने, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे प्रभावित निवासियों में दहशत फैल गई थी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव में स्थित था. 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.1 तीव्रता का झटका आया था.