जबलपुर।मध्यप्रदेश एक बार फिर रविवार सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटकों से हिल गया. रविवार सुबह आए भूकंप से लोग खासे खौफजदा हैं. जबलपुर के कुंडम, पनागर, सिहोरा सहित उमरिया जिले में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके कहीं तेज तो कहीं हल्के महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए हालांकि धरती को हिलाने वाले इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. भूकंप करीब 4 सेकेंड तक महसूस किया गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 रही. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे जिससे जानमाल के नुकसान या फिर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
15 दिन में तीसरी बार हिली एमपी की धरती: इससे पहले मार्च महीने में ही 2 बार मध्यप्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से कांपी थी. तब भूकंप एमपी के ग्वालियर चंबल इलाके में आया था. ग्वालियर में एक सप्ताह के अंदर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 21 मार्च को आया था. 21 मार्च को आए भूकंप ने देश के कई राज्यों को हिला दिया था. वहीं दूशरा झटका 24 मार्च को आया था. जिसमें भूकंप का केंद्र ग्वालियर के पास ही था. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. 24 मार्च को आए भूकंप के झटके एमपी सहित छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए थे. हालांकि इन दोनो झटकों से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.