दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी के ग्वालियर में भूकंप के झटके, छत्तीसगढ़ में भी हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग - छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके

एमपी के ग्वालियर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एमपी के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भूकंप के झटके आए हैं. झटके से डरे लोग बिल्डिंगों से बाहर निकल आए.

EARTHQUAKE TREMORS IN MP
मप्र में भूकंप के झटके

By

Published : Mar 24, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 12:59 PM IST

ग्वालियर।एमपी के ग्वालियर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके करीब 10:30 पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई जा रही है. आज भी भूकंप झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. एमपी के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल इससे काई जान-माल की हानि नहीं हुई है. आज आए भूकंप में भूकंप का केंद्र ग्वालियर के 28 किलोमीटर दक्षिण पूर्व धरती से करीब 10 किलोमीटर अंदर था. छत्तीसगढ़ में भूकंप का केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर होने की जीनकारी सामने आई है. 21 मार्च को एमपी के अलावा देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में जम्मू कश्मीर में भी इसके झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र तब अफगानिस्तान में था.

21 मार्च को लगे थे देश भर में भूकंप के झटके: आज आए झटके में करीब 10 सेंकड तक धरती हिलती रहने की खबर है. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. पर लोगों में सप्ताह में दूशरी बार भूकंप आने से दहशत है. इससे पहले 21 मार्च को रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया था. तब दहशत में लोग इमारतों से बाहर निकल आए थे. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए थे. जान-माल के नुकसान नहीं हुआ था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा उत्पन्न एक स्वचालित रिपोर्ट के अनुसार, तब 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए थे. आज एमपी समेत छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भूकंप ने डराया है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details