रोहतक: शनिवार को उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला बताया जा रहा है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. ये भूकंप सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी. इसका असर हरियाणा के साथ पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में देखने को मिला. भूंकप की तीव्रता कम होने के चलते जानमान की हानी की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के डोडा और लद्दाख में भूकंप के झटके
अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती, तो नुकसान हो सकता था. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी 18 जून को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. गनीमत रही कि तब भी किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि डोडा में सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर पहला भूकंप आया था.
इससे पहले 13 जून को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और आसपास के सभी इलाकों में महसूस किए गए थे. बता दें कि एक महीने में ये चौथी बार है जब उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इनमें 2 बार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर रहा. एक बार लेह लद्दाख रहा और इस बार भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा है.