दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के डोडा और लद्दाख में भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर रविवार को तीन हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर जिनकी तीव्रता 4.3, 4.1 और 2.7 मापी गई. अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार भूकंप आने पर लोग नींद से उठ गए और अपने घरों के बाहर की ओर भागे. हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

Earthquake tremors
Earthquake tremors

By

Published : Jun 18, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Jun 18, 2023, 12:10 PM IST

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में रविवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि कहीं से भी किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि डोडा में तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर 32.96 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.79 डिग्री पूर्व देशांतर में 11 किलोमीटर की गहराई में पहला भूकंप आया.

भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने वाली नोडल सरकारी एजेंसी ने बताया कि दूसरी बार भूकंप के झटके तड़के पांच बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र 33.01 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.78 डिग्री पूर्व देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार भूकंप आने पर लोग नींद से उठ गए और अपने घरों के बाहर की ओर भागे. इसके बाद लद्दाख में 4.3 तीव्रता का तीसरा झटका महसूस किया गया. जो अक्षांश 35.72 और देशांतर 79.98, जमीन से 10 किमी नीचे था.

डोडा में पिछले छह दिन में 10 बार विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे घरों सहित दर्जनों इमारतों में दरारें पड़ गई थीं. एनसीएस ने शनिवार को लद्दाख में रात 10 बजकर 38 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप और रात नौ बजकर 44 मिनट पर लेह में 4.5 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना दी. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र लेह से 215 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था.

ये भी पढ़ें-

डोडा के भद्रवाह शहर में भूकंप के कारण उप जिला अस्पताल के एक वार्ड की फॉल्स सीलिंग गिर गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मलबा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों पर गिर गया था, जिसके बाद मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था. भद्रवाह निवासी अजीम मलिक ने बताया कि भूकंप के झटकों से उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2023, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details