जम्मू: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को लगभग 12 घंटे में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि पहला भूकंप देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
दूसरा भूकंप तड़के तीन बजकर 21 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी. भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 9.5 किलोमीटर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था. उन्होंने बताया कि तीसरी बार 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र उधमपुर से 29 किमी. पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहराई में था.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में मध्यम तीव्रता का भूकंप
अधिकारियों ने बताया कि चौथी बार भूकंप मंगलवार को सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 2.9 थी. भूकंप का केंद्र उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में जमीन से पांच किमी. की गहराई में था. पांचवां भूकंप जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में दोपहर दो बजकर 17 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.
चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है देश को :दरअसल, भूकंप को लेकर देश को चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है. मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार इसमें जोन-5 से जोन-2 तक शामिल है. जोन 5 को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है.
भूकंप आने पर इसका रखें ध्यान :जब भी भूकंप के झटके महसूस हों तो कतई घबराएं नहीं. आप जिस बिल्डिंग या घर में मौजूद हैं वहां से निकलकर खुली जगह पर आ जाएं. भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. खुले स्थान पर नहीं जा सकते हैं तो किसी मेज या मजबूत चीज के नीचे बैठ जाएं.