दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके - भूकंप की तीव्रता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीते सायं भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही. भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लेकिन भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:09 AM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीते शाम भूकंप के झटकों से धरती डोली गई. वहीं भूकंप के झटकों से रुद्रप्रयाग के लोग दहशत में आ गए और लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.1 मैग्नीट्यूड रही. हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

आधी रात को उत्तरकाशी में आया था भूकंप:गौर हो कि उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उत्तरकाशी में आधी रात को एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों से लोग दहशत में आ गए थे और लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों निकल गए.हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं प्रशासन ने लाउडस्पीकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की.लेकिन भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया और लोग बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे.
पढ़ें-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के पांच झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता

भूकंप से पुरानी यादें हुई ताजा:गौर हो कि साल 1991 में उत्तरकाशी और साल 1999 में चमोली का 7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी तबाही के निशान आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं. उत्तरकाशी में करीब 768 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही पांच हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस आपदा में बीस हजार से ज्यादा लोगों के घरों को क्षति पहुंची थी. आधी रात को आए इस भूकंप में लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले मौत ने उन्हें अपने आगोश में लिया.

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details