दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, 5.4 मापी गई तीव्रता - दिल्ली में भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और आसपास के सभी इलाकों में महसूस किए गए हैं.

earthquake
earthquake

By

Published : Jun 13, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं. दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और आसपास के सभी इलाकों में महसूस किए गए हैं. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप : जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार दोपहर को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और केंद्रशासित प्रदेश के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. डोडा के भद्रवाह शहर में भूकंप के कारण कुछ इमारतों में दरारें पड़ गईं और उप जिला अस्पताल के एक वार्ड की फॉल्स सीलिंग गिर गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मलबा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और उनका अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज जारी है. भद्रवाह निवासी अजीम मलिक ने बताया कि भूकंप के झटकों से उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मलिक ने कहा, "यह तेज भूकंप था और मेरे मकान में दरारें आ गई हैं." घबराए स्कूली छात्र भद्रवाह घाटी के खेतों में एकत्र हो गए और शिक्षकों को रो रहे छात्रों को तसल्ली देते और समझाते देखा गया.

पिथौरागढ़ में भूकंप
इससे पहले 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो रिपोर्ट जारी की थी. उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इस भूकंप का प्रभाव क्षेत्र जिले के करीब पांच किलोमीटर के इलाके में देखा गया था.

Last Updated : Jun 13, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details