ईरान के दक्षिणी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किये गए - ईरान में भूकंप
ईरान के दक्षिणी प्रांत होरमोज्गान में शनिवार शाम भूकंप के मध्यम स्तर के दो झटके महसूस किये गए.
तेहरान: ईरान के दक्षिणी प्रांत होरमोज्गान में शनिवार शाम भूकंप के मध्यम स्तर के दो झटके महसूस किये गए. देश के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी. आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि भूकंप से जानमाल की कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. खबर में कहा गया है कि पहला झटका रात आठ बजे के बाद आया और उसकी तीव्रता 5.7 थी तथा भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप का दूसरा झटका इसके दो मिनट बाद आया, जिसकी तीव्रता 5.8 थी और इसका केंद्र धरती के नीचे नौ किलोमीटर की गहराई में था.