नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. साथ ही वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में जमीन के 15 किलोमीटर अंदर इसका केंद्र बताया जा रहा है.
कम तीव्रता होने के बावजूद पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों ने भूकंप महसूस किया. वहीं कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इसके साथ ही अन्य लोगों में भी दहशत बनी हुई है. ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बीते महीनों में दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.