दिल्ली

delhi

Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता

By

Published : Feb 17, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 7:04 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है.

Earthquake in Jammu and Kashmir
Earthquake in Jammu and Kashmir

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज सुबह 5.01 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किमी. पूर्व में बताया जा रहा है. भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.10 और देशांतर 75.97 था. भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई है. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Air Pollution in Delhi: बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में GRAP Stage II लागू, जानें इससे क्या होगा बदलाव

भारतीय मानक ब्यूरों ने पूरे देश को पांच भूकंप जोन में बांटा है. पांचवें जोन को सबसे ज्यादा सक्रिय और खतरनाक जोन माना जाता है. इस जोन में भूकंप आने से तबाही की आशंका सबसे ज्यादा होती है. पांचवे जोन में देश का कुल 11 फीसदी हिस्सा आता है. इस जोन में जम्मू-कश्मीर और कश्मीर घाटी आती है. हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रण, बिहार और भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य के साथ-साथ अंडमान और निकोबार भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-Mehrauli Demolition Case: DDA को 20 फरवरी तक डिटेल्स रिपोर्ट सौंपने के निर्देश, 23 फरवरी तक डेमोलिशन पर रोक

ये भी पढ़ें-UP Politics : शफीकुर्रहमान बर्क बोले, 'भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है, न होगा और ना ही यहां कभी रामराज था'

Last Updated : Feb 17, 2023, 7:04 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details