शिलांग: मेघालय के तुरा के पूर्व-उत्तर-पूर्व में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 रही. वहीं, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. बता दें, देश के विभिन्न भागों से लगातार भूकंप के झटके महसूस करने की खबरें आ रही हैं.
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये. हालांकि, कई लोग घबराकर घर से बाहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह करीब 04:04 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे गहराई में था. इससे पहले मंगलवार को भी लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि कारगिल, लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप सुबह 10.05 बजे आया. बता दें कि इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए.