उखरुल: मणिपुर में सोमवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इस आपदा से किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के बाद लोग डर गए. लोगों को सड़कों पर देखा गया. हाल के वर्षों में विदेशों में भूकंप की तबाही को देखकर लोग सहमे हैं.
जानकारी के अनुसार मणिपुर के उखरुल जिले में सोमवार रात 11.1 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप जमीन से 20 किमी की गहराई पर आया. बता दें कि इससे पहले सोमवार तड़के बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 70 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.
बता दें मोरक्को में 8 सितंबर को रात सवा 11 बजे विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में अब तक 2800 से अधिक लोगों की मौत की खबर है. वहीं, काफी संख्या में लोग घायल हो गए. करीब ढाई हजार से अधिक लोग घायल बताए गए. कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. भूकंप के चलते कई इमारतें ढह हो गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नुकसान एटलस पर्वत की घाटियों में बसे गांवों में हुआ है. बड़े-बड़े पत्थर टूटकर नीचे आ गए जिससे गांव को भारी नुकसान पहुंचा. राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इससे पहले विनाशकारी भूंकप तुर्की में आया था.