दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur's Ukhrul Earthquake: मणिपुर के उखरुल में 5.1 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भूंकप के झटके महसूस किए गए. इस की तीव्रता 5.1 मापी गई. इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Earthquake of magnitude 5.1 hits Manipur's Ukhrul
मणिपुर के उखरुल में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:48 AM IST

उखरुल: मणिपुर में सोमवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इस आपदा से किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के बाद लोग डर गए. लोगों को सड़कों पर देखा गया. हाल के वर्षों में विदेशों में भूकंप की तबाही को देखकर लोग सहमे हैं.

जानकारी के अनुसार मणिपुर के उखरुल जिले में सोमवार रात 11.1 बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप जमीन से 20 किमी की गहराई पर आया. बता दें कि इससे पहले सोमवार तड़के बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 70 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.

बता दें मोरक्को में 8 सितंबर को रात सवा 11 बजे विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में अब तक 2800 से अधिक लोगों की मौत की खबर है. वहीं, काफी संख्या में लोग घायल हो गए. करीब ढाई हजार से अधिक लोग घायल बताए गए. कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. भूकंप के चलते कई इमारतें ढह हो गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नुकसान एटलस पर्वत की घाटियों में बसे गांवों में हुआ है. बड़े-बड़े पत्थर टूटकर नीचे आ गए जिससे गांव को भारी नुकसान पहुंचा. राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इससे पहले विनाशकारी भूंकप तुर्की में आया था.

ये भी पढ़ें- Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था केंद्र

तुर्की में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप आया था. यहां कई बार जोरदार झटके आए जिससे तुर्की शहर खंडहर में तब्दील हो गया. यहां सबसे अधिक 7.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. यहां 45 हजार से अधिक लोगों के मरने की खबर है. राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन के अनुासर भूकंप के चलते 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details