हिंगोली: महाराष्ट्र के हिंगोली में इलाके में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता कम थी. इस आपदा से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं है. भूकंप से इलाके के लोग घबरा गए. हलांकि, इसकी तीव्रता कम होने के चलते बहुत से लोगों को महसूस भी नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार आज सबह सुबह 5.09 महाराष्ट्र के हिंगोली क्षेत्र में भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की तहत से 5 किमी की गहराई में था. सुबह के समय अधिकांश लोगों के सोए होने के चलते भूकंप महसूस नहीं हुआ. हालांकि कुछ लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. कुछ लोग डरकर घर से बाहर निकल गए.