दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूकंप: पोर्ट ब्लेयर में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता - भूकंप पोर्ट ब्लेयर

पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) से 218 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह 05:28 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी.

भूकंप:
भूकंप:

By

Published : Nov 8, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 7:18 AM IST

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) स्थित पोर्ट ब्लेयर से 218 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake ) आया. सोमवार सुबह 05:28 मिनट पर इलाके में धरती अचानक कांपने लगी. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है.

इस घटना के तुरंत बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इससे पूर्व सिक्किम में रविवार शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया. वहीं, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग और कलिमपोंग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.

पढ़ें :उत्तराखंड वासी रहें सावधान: मानसून के बाद आ सकता है भूकंप, जानें इस रिपोर्ट में

Last Updated : Nov 8, 2021, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details