पोर्ट ब्लेयर : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) स्थित पोर्ट ब्लेयर से 218 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake ) आया. सोमवार सुबह 05:28 मिनट पर इलाके में धरती अचानक कांपने लगी. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है.
इस घटना के तुरंत बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.