दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 4.4 तीव्रता के इस भूकंप से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

Earthquake tremors in Karnataka Vijayapura district
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके

By

Published : Jul 9, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 4:24 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के विजयपुरा जिले में शनिवार सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने एक बयान में बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 22 मिनट पर आया और उसका केंद्र विजयपुरा जिले में विजयपुर तालुक, कन्नूर जीपी से 2.3 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में स्थित था.

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

केएसएनडीएमसी निदेशक मनोज राजन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता मध्यम रही और हो सकता है कि भूकंप के केंद्र से 30-40 किलोमीटर की दूरी तक भी झटके महसूस किए गए हों. उन्होंने कहा, इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि यह मध्यम तीव्रता का है, हालांकि, स्थानीय झटके महसूस किए गए होंगे. भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र तृतीय के तहत आता है और टेक्टोनिक मानचित्र के अनुसार यह क्षेत्र किसी भी संरचनात्मक असंतुलन से रहित है.

इस बीच बागलकोट में, जामखंडी शहर और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला प्राधिकरण राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार

Last Updated : Jul 9, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details