चमोली:उत्तराखंड के चमोली (Chamoli Uttarakhand) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये हैं. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट यह झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, चमोली में दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. हालांकि, कहीं भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है.