दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 रही तीव्रता - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

उत्तरकाशी के यमुना घाट में भूकंप में झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही. वहीं भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं भूकंप से अभी तक कहीं से भी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 11:36 AM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): प्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली है. उत्तरकाशी के यमुना घाट में भूकंप में झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही.अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है. वहीं भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है.

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है. वहीं उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही. जबकि भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब 5 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया है. वहीं भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके अल सुबह 3.48 सेकेंड पर महसूस किए गए.
पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड में भूकंप मचा चुका तबाही:उत्तराखंड भू वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है. विगत वर्षों में उत्तरकाशी, चमोली में आए भूकंप की यादें लोगों के जेहन में ताजा हैं. लोग आज भी उस भयावह मंजर को याद कर रो पड़ते हैं.

चमोली में भूकंप के झटके: वहीं चमोली में साल 1999 में 6.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था. इस हादसे में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. साथ ही कई लोगों के घर तबाह हो गए थे.भूकंप में करीब 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

उत्तरकाशी में भूकंप: उत्तरकाशी जिले में साल 1991 में आए 6.6 रिक्टर स्केल के भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी. इस त्रासदी में करीब 768 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Last Updated : Sep 11, 2023, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details