उत्तरकाशी (उत्तराखंड): प्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली है. उत्तरकाशी के यमुना घाट में भूकंप में झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही.अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है. वहीं भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है.
भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है. वहीं उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही. जबकि भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब 5 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया है. वहीं भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके अल सुबह 3.48 सेकेंड पर महसूस किए गए.
पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता