उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप आया है. देर रात 02.02 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र (Indian Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी.
7 महीने में 13वां भूकंप!उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 7 महीने में 13 बार भूकंप आ चुके हैं. देर रात आया भूकंप 7वें महीने में इस जिले में आया 13वां भूकंप रहा. हालांकि इन भूकंप में अभी तक किसी तरह के जन धन की हानि नहीं हुई है. इसके बावजूद बार-बार भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं. भू वैज्ञानिक भी इसे बड़े भूकंप का ट्रेलर मान रहे हैं.
भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है उत्तराखंड:उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. इसके कई जिले जोन 5 में आते हैं. यानी इन जिलों में भूकंप का अत्यधिक खतरा बना रहता है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले अति संवेदनशील यानी जोन फाइव में आते हैं. इन जिलों में बीते वर्षों में विनाशकारी भूकंप भी आ चुके हैं.
43 साल में झेले 3 बड़े भूकंप:उत्तराखंड में पिछले 43 साल में तीन बड़े भूकंप ने काफी जन और धन की हानि की थी. 1980 में पिथौरागढ़ में आए भूकंप को याद कर लोग अभी भी सिहर जाते हैं. तब जिले के धारचूला में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप ने बड़ी मात्रा में जन और धन की हानि पहुंचाई थी. 1991 के उत्तरकाशी के भूकंप को कोई नहीं भूल सकता है. 6.6 तीव्रता के इस भूकंप ने उत्तरकाशी जिले को तहस-नहस कर दिया था. 1999 में चमोली जिले में विनाशकारी भूकंप आया था. 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में बहुत नुकसान हुआ था. ऐसे में उत्तरकाशी में पिछले 7 महीने में 13 भूकंप लोगों को डरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक