उत्तराखंड:उत्तराखंड में भूकंप आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को और आज तड़के उत्तराखंड के 2 जिले भूकंप से थर्राए हैं. बुधवार को 10 बजकर 55 मिनट पर चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मैग्नीट्यूड मापी गई. चमोली में आए इस भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है.
चमोली के बाद उत्तरकाशी में आया भूकंप:गुरुवार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर अति दुर्गम जिले उत्तरकाशी की धरती भी भूकंप से डोल गई. उत्तरकाशी के भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मैग्नीट्यूड मापी गई है. उत्तरकाशी में आए भूकंप की गहराई भी 5 किलोमीटर थी. उत्तरकाशी में पिछले 6 महीने में ये 10 वां भूंकप था.
महाराष्ट्र में भी आया भूकंप: उत्तराखंड के साथ ही महाराष्ट्र में भी भूकंप आया. बुधवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर लातूर में 1.6 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. इस भूकंप की गहराई 7 किलोमीटर थी. इससे पहले बुधवार दिन में महाराष्ट्र के रायगढ़ में 2.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें: Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक
उत्तराखंड में 3 अक्टूबर को भी आया था भूकंप: इससे पहले 3 अक्टूबर को भी उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में भूकंप आया था. उस दिन 30 मिनट के अंदर 2 बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे. 3 अक्टूबर को नेपाल के साथ ही पूरे उत्तर भारत में भूकंप आया था. नेपाल में भूकंप से नुकसान भी हुआ था. नेपाल में थोड़ी थोड़ी देर में भूकंप के 4 झटके आए थे. एक भूकंप की तीव्रता तो रिक्टर स्केल पर 6 मैग्नीट्यूड से भी ज्यादा थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 30 मिनट के अंदर दो बार डोली धरती, भूकंप के झटकों से डरकर घरों से बाहर निकले लोग