नई दिल्ली: मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. एनसीएस ने बताया कि मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में सुबह करीब 7:47 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
एनसीएस ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 3.5 मापी गई है. भूकंप अक्षांश: 25.47 और देशांतर- 90.94 पर आया. मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है. इससे पहले रविवार को भी मेघालय के साउथ गारो हिल्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 3.5 दर्ज की गई थी.
एनसीएस के मुताबिक रविवार को भूकंप दोपहर 3:33 बजे आया था. एनसीएस ने ट्वीट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 रही थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का अक्षांश- 25.26 और देशांतर- 90.94 पर आया था. मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई गई थी.