दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake in Meghalaya: मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स में 3.5 तीव्रता का भूकंप - Earthquake in West Khasi Hills

मेघालय में आज सुबह 7:47 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. ये झटके मेघालय में पश्चिम खासी हिल्स में महसूस किए गए हैं. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर दी है.

Earthquake in Meghalaya
मेघालय भूकंप

By

Published : Apr 24, 2023, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. एनसीएस ने बताया कि मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में सुबह करीब 7:47 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

एनसीएस ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 3.5 मापी गई है. भूकंप अक्षांश: 25.47 और देशांतर- 90.94 पर आया. मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है. इससे पहले रविवार को भी मेघालय के साउथ गारो हिल्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 3.5 दर्ज की गई थी.

एनसीएस के मुताबिक रविवार को भूकंप दोपहर 3:33 बजे आया था. एनसीएस ने ट्वीट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 रही थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का अक्षांश- 25.26 और देशांतर- 90.94 पर आया था. मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई गई थी.

ये भी पढ़ें-Earthquake In New Zealand: न्यूजीलैंड के पास केरमाडेक द्वीप पर 7.2 तीव्रता का भूकंप

16 अप्रैल को मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक बिष्णुपुर जिले में 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. रीडिंग के अनुसार भूकंप बिष्णुपुर के उत्तर-पश्चिम में सुबह 7:22 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया था. भूकंप का अक्षांश- 24.84 और देशांतर- 93.69 पर आया था. मणिपुर के बिष्णुपुर में भूकंप 10 किमी की गहराई से आया था.

न्यूजीलैंड में भूकंप:आज सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details