दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake in Turkey : इन्होंने पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी !

तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप आने से पूरे इलाके में भीषण तबाही मची है. 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इन खबरों के बीच एक रिसर्चर (भूकंप पर शोध करने वाले) का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने इस भूकंप की 'भविष्यवाणी' पहले ही कर दी धी. यह दावा कितना सच है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

earthquake in turkey
भूकंप, तुर्की में

By

Published : Feb 6, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:30 PM IST

नई दिल्ली : तुर्की में भूकंप की वजह से चारों ओर कोहराम मचा है. कहा जा रहा है कि तुर्की के इतिहास में यह दूसरा सबसे भीषण तीव्रता वाला भूकंप है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 सालों में 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को आए भूकंप में मौत का आंकड़ा 2300 से अधिक तक पहुंच चुका है. ऐसे में भूकंप पर अनुसंधान कर रहे फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने तीन फरवरी को एक ट्वीट किया था.

इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि अगले दो-तीन दिनों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भूकंप का दायरा दक्षिण केंद्रीय तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान होगा. अब इस ट्वीट को लेकर लोग पूछ रहे हैं कि भूकंप को लेकर आखिर कोई इतनी सटीक भविष्यवाणी कैसे कर सकता है. इसका जवाब हूगर ने भी दिया है.

हूगर को किसी ने नेस्ट्रोडॉम, तो किसी ने किसी और नाम से संबोधित किया है. सोशल मीडिया पर यूजर ने पूछा कि आपने इस तरह की भविष्यवाणी किस आधार पर की है. इस बात से परेशान हूगर ने लिखा है कि वह इस सवाल का जवाब देते-देते थक चुके हैं.

हूगर ने कहा कि इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको 30 जनवरी का मेरा ट्वीट पढ़ना होगा. इसमें उन्होंने लिखा है कि बड़े भूकंप अक्सर क्लस्टर में होते हैं. जनवरी 2023 में 10 दिनों में तीन भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 7 थी. नवंबर 2022 में 13 दिनों में तीन 7 तीव्रता के भूकंप आए. एम 7 भूकंप की दीर्घकालिक औसत घटना 20-24 दिनों की होती है, लेकिन औसत इस संबंध में ज्यादा मायने नहीं रखता है.

उनके कहने का मतलब यह है कि एक बार जब भूकंप आता है, तो उसके बाद ऑफ्टरशॉक आते हैं. यहां भी आपको उसी नजरिए से समझना होगा. यह कोई भविष्यवाणी जैसी चीज नहीं है. इस संबंध में आप इस सूचना में देख सकते हैं कि तुर्की के पास में 29 जनवरी को भूकंप आया था. इस आधार पर ही हूगर ने यह भविष्यवाणी की थी कि यहां पर भूकंप आएगा.

29 जनवरी को ईरान के आसपास आया था भूकंप, ईरान और तुर्की पड़ोसी देश हैं.

आपको बता दें कि सीरिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी तुर्की में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें कम से कम 3600 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप का असर सिर्फ तुर्की तक ही सीमित नहीं रहा. इसका असर लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी महसूस किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप ने वहां के कम से कम 10 अलग-अलग शहरों को अपने प्रभाव में लिया. ये शहर हैं गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मलत्या, सानलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस.

गौरतलब है कि तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक में स्थित है. 1999 में, देश के उत्तर-पश्चिम में आए एक शक्तिशाली भूकंप में 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे. 30 अक्टूबर, 2020 को इजमिर शहर में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप से 117 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 360 से ज्यादा की मौत

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details