नई दिल्ली : उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर 4.6 मापा गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकंप का केंद्र था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में 5 किमी की गहराई पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे. फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए, जिसके तेज झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. इसके बाद दोपहर 2:51 बजे दूसरा भूकंप 6.2 तीव्रता का आया. भूकंप के तेज झटकों के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, उनके कार्यालय के अन्य सभी लोगों के साथ निर्माण भवन से बाहर निकल आए.
नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में भूकंप,10 लोग घायल : नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था. भूकंप बझांग और पड़ोसी भारत के आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र का हवाला देते हुए, काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया कि राजधानी काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बझांग जिले में 5.3 तीव्रता वाले भूकंप का पहला झटका अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर आया तथा अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर 6.3 तीव्रता का दूसरा झटका आया.