दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश में कांपी धरती, मनाली में बना भूकंप का केंद्र - कांपी धरती

हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में मंगलवार सुबह 06.02 बजे पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले दो दिन में तीसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले सोमवार को शिमला और उससे पहले चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक इस बार मनाली में ही भूकंप का सेंटर था और से जमीन के 10 किमी नीचे था.

कांपी धरती
कांपी धरती

By

Published : Oct 26, 2021, 12:20 PM IST

कुल्लू/मनाली :हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में मंगलवार सुबह 06.02 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. भूकंप से हताहत की कोई खबर नहीं है. वहीं, भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए.

जानकारी के मुताबिक, लाहौल स्पीति और मनाली के अलावा कुल्लू और मंडी में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. प्रदेश में पिछले दो दिन में तीसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, सोमवार को शिमला में भूकंप के झटके लगे थे. इस बार मनाली में ही भूकंप का सेंटर था और जमीन के 10 किमी नीचे था.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : हाउसबोट को नुकसान, बेघर हुआ परिवार, सरकार से मदद की अपील

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार की सुबह कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप सुबह 04.08 बजे आया था. यह शिमला जिले में पांच किमी की गहराई पर केंद्रित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details