दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 - कच्छ में भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी.

गुजरात
गुजरात

By

Published : Aug 4, 2021, 10:43 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र रापर के पास था. गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) की ओर से यह जानकारी दी गई. सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

आईएसआर के अधिकारी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर चार की तीव्रता का भूकंप शाम सात बजकर 14 मिनट पर दर्ज किया गया जिसका केंद्र रापर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 25 किलोमीटर दूर, जमीन में छह किलोमीटर नीचे स्थित था.

यह भी पढ़ें-गुजरात के गिर सोमनाथ में महसूस किए गए भूंकप के झटके, कोई हताहत नहीं

अधिकारी ने बताया कि भूकंप के बाद 2.8 तीव्रता के झटके महसूस किये गए जिसका केंद्र कच्छ के दुधई से उत्तर-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर दूर स्थित था. यह झटके आठ बजकर 10 मिनट पर महसूस किये गए.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details