शिमला : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur ) में पहाड़ गिरने के बाद भूकम्प से धरती हिली है. जिले किन्नौर में रविवार को 1:13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने इसकी पुष्टि की है.
मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पाल (director of meteorological department) ने कहा कि भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप दोपहर 1 बज कर 13 मिनट पर आया. बता दें किन्नौर में बीते दिन हुए लैंडस्लाइड से करीब अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी कुछ लोग लापता हैं. किन्नौर में आए दिन पहाड़ों से पत्थर गिरने और लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, अब भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का मौहाल है.