दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में फिर कांपी धरती, किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके - भूकंप के झटके

किन्नौर में लैंडस्लाइड का खौफ अभी लोगों के जेहन से नहीं गया है, इसी बीच रविवार दोपहर 1.13 मिनट पर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से लोग दहशत में हैं. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने इसकी पुष्टि की है.

earth quake
earth quake

By

Published : Aug 15, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 5:10 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur ) में पहाड़ गिरने के बाद भूकम्प से धरती हिली है. जिले किन्नौर में रविवार को 1:13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने इसकी पुष्टि की है.

मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पाल (director of meteorological department) ने कहा कि भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप दोपहर 1 बज कर 13 मिनट पर आया. बता दें किन्नौर में बीते दिन हुए लैंडस्लाइड से करीब अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी कुछ लोग लापता हैं. किन्नौर में आए दिन पहाड़ों से पत्थर गिरने और लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, अब भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का मौहाल है.

पढ़ें :-तीन राज्यों में भूकंप के झटके, राजकोट में गिरी स्कूल की छत

इससे पहले 12 अगस्त को राजधानी शिमला में सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी. हालांकि भूकंप के झटके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन भूकंप के झटके की जानकारी मिलने के बाद लोग सहम गए थे.

राहत की बात यह है कि इसमें अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें प्रदेश के चम्बा, लाहौल स्पीति में भी भूकंप आते रहे हैं. भूकंप की दृष्टि से किन्नौर, शिमला, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिले संवेदनशील जोन में आते हैं.

Last Updated : Aug 15, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details