झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई. शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि हरियाणा के झज्जर जिले का केसरिया गांव भूकंप का केंद्र रहा. जमीन से 8 किलोमीटर गहराई नीचे से भूकंप की तरंगे उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी.
राहत की बात ये है कि हरियाणा में भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक झज्जर जिला महेंद्रगढ़- देहरादून फॉल्टलाइन पर है. जिसकी वजह से यहां अक्सर भूकंप आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो रोजाना का काम कर रहे थे. अचानक उन्हें सब कुछ हिलता दिखाई दिया. जिसके बाद सभी घरों और दुकान, फैक्ट्रियों से बाहर आ गए. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.