राजकोट: गुजरात के राजकोट में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 270 किमी दूर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 की बताई जा रही है. राजकोट के पास आए इस भूकंप से जिले समेत आस-पास के जिलों में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया. देखा जाए तो भूकंप इतना बड़ा नहीं था, लेकिन फिर भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
सिस्मोलोजी विभाग ने एक ट्वीट के जरिए राजकोट के पास भूकंप के झटकों की जानकारी दी. आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के अमरेली व अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि राजकोट में आए भूकंप के बाद गुजरात सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.