दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake In Gujarat: राजकोट के पास महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 हुई दर्ज - गुजरात में भूकंप का केंद्र

गुजरात के राजकोट में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों की माने तो यह रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 की थी. हालांकि अभी तक इससे किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

Earthquake tremors near Rajkot
राजकोट के पास भूकंप के झटके

By

Published : Feb 26, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:31 PM IST

राजकोट: गुजरात के राजकोट में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 270 किमी दूर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 की बताई जा रही है. राजकोट के पास आए इस भूकंप से जिले समेत आस-पास के जिलों में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया. देखा जाए तो भूकंप इतना बड़ा नहीं था, लेकिन फिर भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

सिस्मोलोजी विभाग ने एक ट्वीट के जरिए राजकोट के पास भूकंप के झटकों की जानकारी दी. आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के अमरेली व अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि राजकोट में आए भूकंप के बाद गुजरात सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें:Earthquake swarm in gujarat: गुजरात में दो साल में महसूस किए गए भूकंप के 400 हल्के झटके

बता दें कि कुछ समय पहले ही तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हुई तबाही से पूरी दुनिया सहम गई थी. यहां आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली और अरबों डॉलर की रिहायशी इमारतों का नुकसान हुआ. वहीं गुजरात की बात करें तो गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को आज तक भारतीय भूल नहीं पाए हैं. जनवरी 2001 में आए इस भूकंप ने करोड़ों रुपये के माल की हानि की थी, जबकि इस भूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जांन गंवा दी थी. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि कच्छ में आया भूकंप रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता का था.

Last Updated : Feb 26, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details