आइजोल :मिजोरम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 4.2 मापी गई है. भूकंप के झटके मिजोरम के चंफाई में महसूस किए गए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को मिजोरम म्यांमार सीमा पर भूकंप (earthquake on mizoram myanmar border) के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 नापी गई थी. भूकंप ने असम, मणिपुर, त्रिपुरा पूर्वोत्तर क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया था. अधिकारियों ने कहा कि इस भूकंप से कोई नुकसान या मौत की सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों में झटके महसूस किए. भूकंप शुक्रवार सुबह 5.15 बजे और सतह से 35 किमी की गहराई पर आया था. मुख्य भूकंप के बाद सुबह 5.53 बजे और सुबह 8 बजे दो झटके दर्ज किए गए.