कारगिल: लद्दाख के कारगिल में 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि सुबह 7.38 बजे आए भूकंप का केंद्र कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में था. भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप 38.12 डिग्री के अक्षांश और 150 किमी की गहराई पर 76.82 डिग्री के देशांतर पर था. हालांकि, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया. भूकंप के झटकों का एहसास करीब 20 सेकंड तक किया गया. इससे पहले मई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में हाई रिस्क सिस्मिक जोन है, इसलिए यहां आसपास के इलाकों में भूकंप का प्रभाव देखने को मिला.