बेंगलुरु: बेंगलुरू (Bengaluru) से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह भूकंप का झटका (seismic wave ) महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 3.3 मापी गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है.
एनसीएस ने ट्वीट करके बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह सात बजकर नौ मिनट 36 सेकंड पर 11 किलोमीटर गहराई में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया.