जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिले के सांभर झील में गुरुवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया. करीब 5 सेकंड तक धरती डोलने और कंपन महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि जयपुर जिले के इलाकों में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र सांभर लेक के आसपास सतह से करीब 11 किलोमीटर नीचे था.
दरअसल, गुरुवार सुबह 7:27 बजे सांभर लेक कस्बे और आसपास के इलाकों में भूकंप का हल्का झटका आया. करीब पांच सेकंड तक लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया. भूकंप के झटके के कारण लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल, जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. लोगों ने घरों में सामान हिलता भी महसूस किया. छत पर लगे पंखे और अन्य सामान हिलता देखकर लोग घरों से बाहर की तरफ दौड़ पड़े.
इसे भी पढ़ें-Tremor in Rajasthan : जयपुर में तेज भूकंप के झटके, घरों से बाहर सड़कों पर निकले लोग
जानिए, आखिर क्यों महसूस होते हैं भूकंप के झटके ? : जानकारों के मुताबिक, भूकंप आने का मुख्य कारण धरती के भीतर टेक्टोनिकल प्लेट में होने वाली हलचल होती है. दरअसल, धरती की सतह कई टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है और ये प्लेट्स भीतर तैरती रहती हैं. ये प्लेट्स कई बार एक-दूसरे से टकराकर मुड़ जाती हैं और फिर टूट जाती हैं. ऐसे में तरंगे धरती के भीतर से बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं और धरती में कंपन महसूस होता है. जानकारों का यह भी कहना है कि कई बार उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के दौरान भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.