सोनितपुर (असम) :नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में रात 12 बजे के बाद 2.7 तीव्रता वाले भूकंप के छह झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 2.7 की तीव्रता का एक और भूकंप असम के सोनितपुर में सुबह करीब 2:38 बजे महसूस किया गया.
असम में आधी रात के बाद हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के छह झटके - नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में रात 12 बजे के बाद भूकंप के छह झटके महसूस किए गए. हालांकि इसकी तीव्रता 2.3 रिक्टेर स्केल से लेकर 4.6 रिक्टर स्केल आंकी गई है. किसी नुकसान की सूचना नहीं है.
earth
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: आठवें और अंतिम चरण का मतदान
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में 12 बजे के बाद छह भूकंप आए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.6, 2.7 और 2.3 रिक्टर स्केल पर सोनितपुर में रही. असम में आज देर रात क्रमशः 12:.24 बजे, 1:10 बजे, 1:20 बजे, 1:41 बजे और 1:52 बजे और अंतिम बार 2:38 बजे झटके महसूस किए गए हैं.
Last Updated : Apr 29, 2021, 8:32 AM IST