चंडीगढ़ : पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस का कहना है कि पहले पंजाब की जेलें गैंगस्टरों और राजनेताओं के वीआईपी व्यवहार के लिए प्रसिद्ध थीं. लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से सबसे पहले सुनिश्चित किया है कि जेल में वीआईवी संस्कृति को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने कई बदलाव किए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले जेलों में गैंगस्टर का राज होता था, पहली बार हमारे अधिकारियों का राज है. अभी ये परिवर्तन चरण है, बहुत जल्द वो समय आएगा जब हम कह देंगे कि पंजाब की जेल मोबाइल, नशा और अपराध मुक्त है. बता दें कि इससे पहले जेल मंत्री ने कहा था कि पंजाब की जेलों में बंद कैदियों में जेल विभाग की तरफ से कैदियों को शैक्षिक माहौल मुहैया कराने के लिए हर जेल में 50 विद्यार्थियों के सामर्थ्य के क्लासरूम बनाने की योजना है.