नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ टेलीफोन पर बातचीत. इस दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में सतत प्रगति देखी गई है. उन्होंने अमेरिका में अपने समकक्ष से बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह उनके साथ गर्मजोशी से कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंधों में लगातार प्रगति का उल्लेख किया.'
इससे पहले मार्च में एस जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक की थी. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में रूस के युद्ध के वैश्विक प्रभावों को कम करने के उपायों पर चर्चा की थी. वहीं, नई दिल्ली में जी20 की बैठक में भी अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ चर्चा करने का मौक मिला था. दोनों देशों के मंत्रियों के बीच हुई बैठक में वैश्विक एवं क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने को लेकर विचार साझा किए गए.