दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SCO की बैठक कल, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - विदेश मंत्रालय

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक एक नवंबर को वर्चुअल फॉर्मेट में होगी. भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर इसका प्रतिनिधित्व करेंगे (EAM Jaishankar to represent India at SCO meeting).

EAM Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Oct 31, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:30 PM IST

नई दिल्ली :विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे (EAM Jaishankar to represent India at SCO meeting). सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, 'एससीओ काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट की 21 वीं बैठक 1 नवंबर को वर्चुअल फॉर्मेट में होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.'

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बैठक में एससीओ के सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश, एससीओ महासचिव और एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक शामिल होंगे. तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित अतिथियों के विचार-विमर्श में शामिल होने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत इस क्षेत्र में विभिन्न एससीओ गतिविधियों/संवाद तंत्रों के साथ-साथ एससीओ ढांचे के भीतर अन्य बहुपक्षीय सहयोग में सक्रिय रूप से लगा हुआ है.'

एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में हुई थी. रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने शिखर सम्मेलन किया था. हाल के वर्षों में, यह सबसे बड़े अंतर-क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है. 2017 में भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने. वार्षिक SCO शिखर सम्मेलन पिछले महीने उज़्बेक शहर समरकंद में हुआ था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और समूह के अन्य नेताओं ने भाग लिया था.

आमतौर पर, SCO के शासनाध्यक्षों का प्रतिनिधित्व CHG बैठक में विदेश मंत्रियों द्वारा किया जाता है, जबकि कई देश अपने प्रधानमंत्रियों को भी भेजते हैं.

पढ़ें- SCO Summit: पीएम मोदी बोले, हम भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना चाहते हैं

(PTI)

Last Updated : Oct 31, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details