दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अमेरिका साझेदारी : जयशंकर और एनएसए सुलीवन के बीच हुई अहम बैठक - indo pacific

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की. दोनों दिग्गजों के बीच इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं हुईं. बाइडेन प्रशासन में भारत की तरफ से यह कैबिनेट स्तर के मंत्री की पहली यात्रा है.

1
1

By

Published : May 28, 2021, 7:27 AM IST

Updated : May 28, 2021, 2:53 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को मुलाकात की. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

वहीं, जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, एनएसए जेक सुलीवन से मिलकर प्रसन्नता हुई. हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. कोविड से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना की. टीके को लेकर भारत-अमेरिका की साझेदारी बड़ा बदलाव ला सकती है.

जयशंकर ने ट्वीट किया....

बैठक के बाद सुलीवन ने ट्वीट किया, दोनों देशों के लोगों का एकदूसरे से सम्पर्क और हमारे मूल्य अमेरिका-भारत साझेदारी की नींव हैं और यह साझेदारी वैश्विक महामारी का खात्मा करने, जलवायु संबंधी मामले का नेतृत्व करने और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत का समर्थन करने के लिए हमारी मदद करेगी.

जेक सुलीवन ने ट्वीट किया...

अमेरिकी सरकार और अमेरिकी जनता ने भारत को कोविड-19 संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अभी तक 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद की है.

सुलीवन ने ट्वीट किया, हम वैश्विक महामारी का खात्मा एकसाथ मिलकर करेंगे.

जेक सुलीवन ने ट्वीट किया...

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने बताया कि बैठक के दौरान सुलीवन और जयशंकर ने हाल हफ्तों में किए गए सहयोग का स्वागत किया, जिसके तहत अमेरिका की संघीय सरकार और राज्य सरकारों, अमेरिकी कम्पनियों और अमेरिकी नागरिकों ने भारत के लोगों को कोविड-19 संबंधी राहत पहुंचाने के लिए 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद की.

उन्होंने कहा, दोनों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की और इस बात पर सहमत हुए अमेरिका और भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखना चाहिए.

होर्न ने कहा, वे इस बात पर भी सहमत हुए कि लोगों का लोगों से सम्पर्क और साझा मूल्य अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी की नींव है जो वैश्विक महामारी का खात्मा करने, स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत का समर्थन करने और जलवायु संबंधी चुनौतियों को वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने में मदद कर रही है.

जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद किसी भारतीय शीर्ष नेता की अमेरिका की यह पहली यात्रा है.

जयशंकर शुक्रवार को अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी मुलाकात करेंगे.

पढ़ें :जम्मू कश्मीर : उधमपुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी

तीन दिन की यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन से मुलाकात करने का कार्यक्रम था. इसके अलावा उनका बाइडेन प्रशासन के अन्य प्रमुख सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम रखा गया था.

इससे पूर्व बुधवार की रात उन्होंने सांसद ब्रॉड शेरमन के साथ बैठक की. शेरमन हाउस इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 28, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details