दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने हर घर तिरंगा अभियान का किया नेतृत्व - har ghar tiranga campaign

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को केंद्र के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रामनगर जिले में सुबह एक प्रभात फेरी में हिस्सा लिया.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Aug 13, 2022, 7:57 PM IST

बेंगलुरू : केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को केंद्र के 'हर घर तिरंगा' अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रामनगर जिले में सुबह एक 'प्रभात फेरी' में हिस्सा लिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ, गले में भगवा स्कार्फ पहने, जयशंकर ने कनकपुरा तालुक के हरोहल्ली गांव में मार्च का नेतृत्व किया जो कि कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार का गृह निर्वाचन क्षेत्र है.

प्रभात फेरी में शामिल मंत्री जयशंकर

देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रैली के दौरान तिरंगा लिए लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' जैसे नारे लगाए. जयशंकर ने जैन विश्वविद्यालय में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में भी भाग लिया और कनकपुरा राजमार्ग का निरीक्षण किया. विदेश मंत्री जयशंकर जिला मुख्यालय शहर रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में भी भाग लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details