दुबई : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को दुबई 2020 एक्सपो में भारत मंडप का दौरा किया, जहां उन्होंने स्लोवाकिया, साइप्रस और लक्जमबर्ग के अपने समकक्षों से मुलाकात की तथा स्वास्थ्य सेवा सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.
भारत मंडप की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ने अब तक तीन लाख लोगों के यहां आने के लिए इसकी प्रशंसा की.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'भारत मंडप एक्सपो 2020 दुबई का दौरा किया. कल तक यहां तीन लाख लोगों का आना अपने आप में बड़ी बात है.'
दुबई एक्सपो में भारत मंडप का उद्घाटन एक अक्टूबर को हुआ था. तीन नवंबर तक यहां दो लाख लाख से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे यह सबसे अधिक देखे जाने वाले मंडपों में से एक बन गया.
यात्रा के दौरान, जयशंकर ने स्लोवाकिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री इवान कोरकोक से मुलाकात की.
जयशंकर ने कहा, 'दुबई एक्सपो 2020 में स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरकोक से मिलकर खुशी हुई. विसेग्राड समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं.'