दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jaishankar To Visit Three Nation : बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम के दौरे पर जाएंगे - विदेश मंत्री एस जयशंकर का दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) 11 मई से तीन देशो की यात्रा पर रहेंगे. वह सबसे पहले बांग्लादेश जाएंगे जहां से स्वीडन होते हुए बेल्जियम पहुंचेंगे. बेल्जियम में विदेश मंत्री त्रिपक्षीय फोरम के उद्घाटन सत्र भाग लेंगे.

EAM Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : May 11, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली :विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (EAM Jaishankar) 11 मई से 16 मई तक तीन देशों की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्री 11 और 12 मई को बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इसी तरह वह 13 से 15 मई स्वीडन और 15 से 16 मई को बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका में आयोजित होने वाले हिंद महासागर सम्मेलन के छठे संस्करण में भाग लेने के लिए 11-12 मई तक ढाका का दौरा करेगे. हिंद महासागर सम्मेलन में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन, मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम, ​​बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दुनिया भर के कई मंत्री भाग लेंगे.

बांग्लादेश से वह स्वीडन जाएंगे. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली यात्रा होगी और ये ऐसे समय में हो रही है जब भारत और स्वीडन राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं. स्वीडन वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.

स्वीडन में विदेश मंत्री दूसरे EU इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम (EIPMF) में भाग लेंगे. वह EIPMF से इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

अपने प्रवास के दौरान वे स्वीडन में कई प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वह अपने स्वीडिश समकक्ष के साथ भारत त्रिपक्षीय फोरम (भारत, यूरोप और अमेरिका) के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे.

यात्रा के अंतिम चरण में विदेश मंत्री बेल्जियम और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए ब्रसेल्स का दौरा करेंगे. वह वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे. टीटीसी मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को होने वाली है.

पढ़ें- SCO Summit in Goa : भारत ने अंग्रेजी को एससीओ की तीसरी भाषा बनाने की वकालत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details