नई दिल्ली :भारत के विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. यी ने बातचीत के दौरान भारत के प्रति चीन की सहानुभूति व्यक्त की, जो कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहा है.
कॉल के दौरान दोनों पक्षों ने एलएसी पर भी घर्षण बिंदुओं पर पूर्ण विघटन और लद्दाख में पूर्ण शांति की बहाली में मास्को समझौते के पूर्ण और ईमानदारी से कार्यान्वयन के मुद्दे पर चर्चा की.उन्होंने इस कठिन परिस्थिति के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर भी चर्चा की.
बता दें कि भारत और चीन पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.
इस बातचीत के बाद विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि राज्य काउंसिलर और विदेशमंत्री वांग यी से एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा कोरोना से जारी लड़ाई को चीन ने सहानुभूति व्यक्त की है.इस कठिन परिस्थिति के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पहलुओं पर चर्चा की. इन परिस्थितियों में सप्लाई चेन और हवाई उड़ानों के महत्व पर प्रकाश डाला.
इस संबंध जयश्कंर ने कहा कि मैंने उनके आश्वासन का स्वागत किया, साथ ही भारतीय चार्टर्ड उड़ानों के लिए अधिक स्पष्टता पर बात की.
इससे पहले सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग ने मोदी को एक संदेश भेजकर भारत में कोरोना वायरस महामारी पर संवेदना व्यक्त की.
राष्ट्रपति शी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गए संदेश के अनुसार उन्होंने कहा, ' मैं भारत में कोविड-19 महामारी की हाल की स्थिति से बहुत चिंतित हूं. चीन की सरकार और लोगों की ओर से तथा अपनी ओर से मैं भारत सरकार और लोगों के प्रति ईमानदारी से सहानुभूति व्यक्त करना चाहूंगा.'
शी ने कहा, 'चीनी पक्ष महामारी से लड़ने में भारतीय पक्ष के साथ सहयोग को मजबूत करने और इस संबंध में सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारतीय लोग निश्चित रूप से महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.'
चीनी राष्ट्रपति ने कहा, 'मानवता साझा भविष्य वाला समुदाय है. केवल एकजुटता और सहयोग से दुनिया भर के देश महामारी को हरा सकते हैं.'
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गयी. इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31 लाख को पार कर गयी है. वहीं, 3,498 और मरीजों की मौत हो जाने से संक्रमण के कारण अब तक दम तोड़ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,330 हो गई है.