नई दिल्ली :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. यह मुलाकात शुक्रवार को पांचवीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शुरू होने से पहले हुई. पांचवें भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद के लिए जाने से पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया. एक-दूसरे का अभिवादन किया. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ब्लिंकन की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा.
बागची ने एक्स पर लिखा कि 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है. इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा.
अमेरिका ने कहा है कि वह भारत के एक अग्रणी वैश्विक शक्ति और अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में देखता है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक तथ्य पत्र के अनुसार, देश ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध 21वीं सदी के सबसे रणनीतिक और परिणामी संबंधों में से एक है. फैक्ट शीट में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश और रक्षा सचिवों और उनके भारतीय समकक्षों के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच प्रमुख आवर्ती वार्ता तंत्र है.