नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने सोमवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष जी.एल. पेइरिस के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी आयाम शामिल किए गए. भारतीय मछुआरों का भी मुद्दा उठाया गया है.
श्रीलंका को भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दिए जाने के कुछ दिनों बाद यह वार्ता हुई है. पेइरिस तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे थे.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका के विदेश मंत्री जी. एल. पेइरिस का स्वागत कर बहुत खुश हूं, आज सुबह होने वाली हमारी वार्ता को लेकर उत्सुक हूं.'