दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की, मछुआरों का मुद्दा उठाया - india raised fishermen issue

श्रीलंका के विदेश मंत्री जी.एल. पेइरिस भारत यात्रा पर हैं. सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके बीच वार्ता हुई. जयशंकर ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी.

Foreign Minister of India Sri Lanka
भारत श्रीलंका के विदेश मंत्री

By

Published : Feb 7, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने सोमवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष जी.एल. पेइरिस के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी आयाम शामिल किए गए. भारतीय मछुआरों का भी मुद्दा उठाया गया है.

श्रीलंका को भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दिए जाने के कुछ दिनों बाद यह वार्ता हुई है. पेइरिस तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे थे.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका के विदेश मंत्री जी. एल. पेइरिस का स्वागत कर बहुत खुश हूं, आज सुबह होने वाली हमारी वार्ता को लेकर उत्सुक हूं.'

भारत ने पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने में मदद करने के लिए बुधवार को श्रीलंका को ऋण सहायता दी थी. श्रीलंका विदेशी मुद्रा की घोर कमी और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.

पढ़ें- भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर से अधिक की वित्तीय सहायता दी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details