दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में विदेश मंत्री जयशंकर, वैक्सीन साझेदारी और चीन मुद्दा रहेगा केंद्र में

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (eam-jaishankar) 11 फरवरी को मेलबर्न में होने वाली क्वाड (भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट.

eam-jaishankar
विदेश मंत्री जयशंकर

By

Published : Feb 10, 2022, 9:40 PM IST

नई दिल्ली :क्वाड (भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. बैठक में क्वाड वैक्सीन साझेदारी, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों और इंडो-पैसिफिक में चीन का मुकाबला करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए पूर्व राजनयिक अशोक सज्जनहार ने कहा, 'यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्वाड मंत्रिस्तरीय है जो कल मेलबर्न में होगा. उन्होंने कहा, जहां तक ​​क्वाड का संबंध है, सभी देश बहुत प्रयास और ऊर्जा का निवेश कर रहे हैं. 'क्वाड' को बहुत महत्व दिया गया है चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो, भारत हो या जापान इसलिए, सभी देशों के लिए क्वाड का महत्व बना हुआ है. यही वजह है कि महामारी के समय में भी तीनों अन्य विदेश मंत्री बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं.

उन्होंने रेखांकित किया कि विदेश मंत्रियों की हर साल कम से कम एक बार बैठक होगी, जिसका अर्थ है कि शिखर सम्मेलन में निर्णय बहुत गंभीरता से लिए जा रहे हैं. अगला शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में जापान में होने की संभावना है. यह क्वाड मीट इसके लिए रास्ता तैयार करेगा लेकिन इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण चर्चा कोविड-19 के टीकों पर साझेदारी होगी.

चीन के रुख को लेकर ये बोले-सज्जनहार
यह पूछे जाने पर कि क्या क्वाड बैठक में यूक्रेन संकट पर चर्चा होने की उम्मीद है, सज्जनहार ने कहा कि हालांकि सचिव ब्लिंकन ने कहा है कि वह मंत्रियों को जानकारी देने जा रहे हैं, मुझे नहीं लगता, इस पर कोई ठोस संदर्भ या चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​ताइवान में चीन के प्रभाव का सवाल है, क्वाड में गहन चर्चा होगी. इस बीच, चीन ने बुधवार को कहा कि क्वाड को क्षेत्रीय देशों के बीच मतभेदों को दूर करना चाहिए. चीन ने कहा, चार देशों के गठबंधन को क्षेत्रीय देशों को चलाना बंद कर देना चाहिए.
चीन के इस रुख पर सज्जनहर ने कहा कि चीन 'क्वाड' की आलोचना करता रहा है. पिछले साल दो क्वाड शिखर सम्मेलनों के बाद यह पहली बार है जब क्वाड विदेश मंत्री बैठक कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने ये दी जानकारी
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,शुक्रवार सुबह जयशंकर मेलबर्न विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे. 'क्वाड के सदस्य देशों के विदेश मंत्री जारी क्वाड सहयोग की समीक्षा करेंगे और 2021 में आयोजित दो शिखर सम्मेलनों में सदस्य देशों के नेताओं द्वारा घोषित सकारात्मक एवं रचनात्मक एजेंडे का निर्माण करेंगे ताकि समकालीन चुनौतियों जैसे कि कोविड-19 महामारी, आपूर्ति श्रृंखला, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी ढांचे आदि का समाधान किया जा सके.'

क्वाड बैठक में भाग लेने के अलावा जयशंकर 12 फरवरी को अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के साथ 12वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बैठक में मंत्री भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.' उसी दिन जयशंकर पायने के साथ विदेश मंत्रियों के साइबर फ्रेमवर्क संवाद के उद्घाटन बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे.

फिलीपींस भी जाएंगे जयशंकर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जयशंकर तीन दिन की यात्रा पर फिलीपींस जाएंगे. विदेश मंत्री के रूप में इस देश की यह उनकी पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'विदेश मंत्री अपने समकक्ष फिलीपींस के विदेश मामलों के मंत्री टियोडोरो एल लोक्सिन जूनियर के साथ बातचीत करेंगे.' मंत्री द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे. नवंबर 2020 में डिजिटल प्रारूप में आयोजित इस बैठक की दोनों नेताओं ने सह-अध्यक्षता की थी.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. मंत्रालय ने कहा, 'इस यात्रा से हिंद-प्रशांत, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में हमारे प्रमुख भागीदारों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है. फिलीपींस दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान का एक प्रमुख सदस्य देश भी है.'

इस बीच, अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन पहले ही मेलबर्न पहुंच चुके हैं. ट्विटर पर उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम COVID-19 जैसे वैश्विक स्वास्थ्य खतरों को हराने के लिए एक साथ काम करते हैं, मुझे खुशी है कि हमारे देश अनुसंधान और आदान-प्रदान संबंधों को रिजल्ट दे रहे हैं.

पढ़ें- क्वाड की बैठक में शामिल होने जयशंकर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

पढ़ें- क्वाड FM बैठक में शामिल होंगे जयशंकर, चीन से मुकाबला करने को साझेदारी गहरी करने का अवसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details