नई दिल्ली :भारत और फिलीपींस ने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रयास करने तथा कृषि, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य एवं औषधि, पर्यटन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की है.
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी भारत से खरीदने के लिए 37.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे पर दक्षिणपूर्व एशियाई देश के हस्ताक्षर करने के करीब दो हफ्ते बाद जयशंकर फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.
सूत्रों के अनुसार, फिलीपींस नौसेना 2022 तक इनमें से पहली बैटरी प्राप्त करेगी. दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने, रक्षा और समुद्री सुरक्षा, सैन्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर की तीन दिवसीय फिलीपींस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों की समीक्षा की गई.
मंत्रालय के बयान के अनुसार, जयशंकर 13 से 15 फरवरी तक फिलीपीन के दौरे पर हैं. विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली फिलीपींस यात्रा है. बयान के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान फिलीपींस के अपने समकक्ष टी एल लोक्सिन जूनियर के साथ बैठक की. दोनों मंत्रियों ने नवंबर 2020 में डिजिटल माध्यम से हुई द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद के दोनों देशों के संबंधों से जुड़े घटनाक्रम की समीक्षा की.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के हाल की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया तथा देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रयास करने तथा कृषि, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य एवं औषधि, पर्यटन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की है.
बयान के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने आतंकवाद से मुकाबला करने, रक्षा एवं नौवहन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों ने सैन्य प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहित रक्षा क्षमता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.