काठमांडू :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यहां नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की. इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत नेपाल आए जयशंकर नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. जयशंकर ने सुबह यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में राष्ट्रपति पौडेल से शिष्टाचार भेंट की.
राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, 'राष्ट्रपति पौडेल ने नेपाल और भारत के बीच संपर्क, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने तथा जलविद्युत के क्षेत्रों में साझेदारी व सहयोग की जरूरत पर जोर दिया.' विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इसके बाद जयशंकर ने प्रधानमंत्री प्रचंड से उनके कार्यालय सिंहदरबार में मुलाकात की. नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सउद ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.