नई दिल्ली/तेहरान : विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से शुक्रवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह एक महीने में दोनों नेताओं की दूसरी बैठक है. एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.
इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रुककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के पद संभालने के बाद उनसे आत्मीय भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी गई शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया.
जयशंकर रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी एवं न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.